डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा में लगी सेंध, जानिये क्या हुआ…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहाँ फ्लोरिडा स्थित डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट में शुक्रवार को तीन युवक एके-47 राइफल के साथ घुस गए। हालांकि पुलिस ने इन युवको को गिरफ्तार कर लिया है। पाम बीच पुलिस ने बताया कि ट्रंप उस वक्त रिसॉर्ट में मौजूद नहीं थे। यह रिसॉर्ट फिलहाल अभी बंद है। ट्रंप का यह आलीशान रिसॉर्ट फोर्ट लाउडेरडेल में है, इसका नाम मार-ए-लेगो है। 

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मार-ए-लेगो से करीब तीन किलोमीटर दूर एक संदिग्ध कार देखी गई थी। पुलिस जैसे ही इस कार के करीब पहुंची तो कार ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। कार मार-ए-लेगो रिसॉर्ट के करीब पहुंची। इस कार से तीन युवक निकले और रिसॉर्ट की तरफ भागे। तीनों ने रिसॉर्ट की दीवार फांदी और गार्डन तक पहुंच गए। हेलिकॉप्टर और स्निफर डॉग की मदद से इन्हें खोजा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने राइफल खरीदी नहीं बल्कि चोरी की थी।
पुलिस प्रवक्ता माइकल ऑग्रोडनिक ने ‘एपी न्यूज’ को बताया कि तीनों लड़कों ने क्लब से लगभग दो मील की दूरी पर कार पार्क किया गया था, और अधिकारियों के आने पर वे भाग गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पिछा करने पर तीनों लड़के कार छोड़कर क्लब में भाग गए और उन्होंने लोडेड अर्ध-स्वचालित एके-47 राइफल और 14 राउंड मैगजीन को गार्डन में छुपा दिया।

Share
Now