राजधानी दून में डेंगू का प्रकोप तीन मरीजों की गई जान,तो सैकड़ो की संख्या में अस्पताल में भर्ती मरीज……

देहरादून में डेंगू ने एक मरीज की जान ले ली। वहीं शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीज भर्ती हैं।

शनिवार को विभाग ने इसकी पुष्टि की। जिले में अब तक डेंगू से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक मरीज की रिपोर्ट अस्पताल से नहीं मिलने के कारण पुष्टि नहीं हो सकी।  

जिले में डेंगू की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बीमारी की तेज रफ्तार के आगे सरकारी इंतजाम ठहर नहीं पा रहे।

जिले के सबसे बड़े दून अस्पताल ने ब्लड की कमी होने से मरीजों को प्लेटलेट्स देने में हाथ खड़े कर दिए हैं। दून समेत आसपास के कई जिलों का भार भार आईएमए ब्लड बैंक पर आ गया है।

डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के आधे-अधूरे-अधूरे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं।

हालांकि हालात गंभीर हुए तो अब विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Share
Now