बारा के उमापुर टोलप्लाजा किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन

जनपद प्रयागराज के अंतर्गत किसानों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन बारा उमापुर टोल प्लाजा बिना नियम कानून से चलाया जा रहा है।।

और किसान साथियों के साथ अभद्र तरीके से व्यवहार किया जा रहा है।। जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन( भानु ) के बैनर तले किसानों द्वारा आंदोलन किया गया और एसडीएम बारा ने किसानों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुना और किसानों से ज्ञापन लेकर 7 दिन के अंदर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और किसानों का आंदोलन समाप्त कराया।।

आंदोलन में बैठे किसान क्रांति दल के प्रयागराज जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी, छात्र संघ जिला अध्यक्ष अंकुश शुक्ला, ऋषि पांडे राहुल पांडे रजनीश ओझा, रामू शुक्ला नीरज मिश्रा लक्खा पटेल विनय केसरवानी सूरज प्रजापति कई किसान पदाधिकारी मौजूद रहे। जय जवान जय किसान के नारे भी लगे। इस धरना प्रदर्शन के संचालक ऋषि पांडे थे।

न्यूज़ चैनल से रोहिणी कुमार

Share
Now