साहिबगंज:-कांग्रेस के युवा इंटक के जिलाध्यक्ष सह संगठन मंत्री मो.सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव को आवेदन देकर लालबथानी उच्च विद्यालय को पुनः महादेवगंज से स्थानांतरण करने की मांग की है। सद्दाम ने कहा कि उच्च विद्यालय लालबथानी महादेवगंज स्थित है। जबकि इस विद्यालय से सिर्फ एक किलोमीटर दूरी पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीराम चौकी अवस्थित है।लालबथानी व इसके आसपास में करीब 25 हजार आबादी से अधिक है। इसके बावजूद यहाँ एक भी उच्च विद्यालय नही है।इसके चलते विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाता है।खास कर लड़कियों को उच्च शिक्षा से वंचिक होना पड़ रहा है।वही इस पर डीसी ने कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।
लालबथानी उच्च विद्यालय को स्थानान्तरन करने की मांग…
