रेलवे स्टेशन में हुई डिलीवरी पति ने जीआरपी से मांगी मदद फिर ..

मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला और नवजात दोनों ही स्वस्थ हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला गाजियाबाद से बिहार के किशनगंज जा रही थी !

रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके चलते वह रास्ते में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ही उतर गई. जहां कुछ देर बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया !

रेलवे स्टेशन पर GRP और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की मदद से महिला की डिलीवरी कराई गई !

एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला और उसके बच्चे की हालत अब ठीक है.

पूर्णिया बिहार की रहने वाली बेगम अपने पति महबूब के साथ महानंदा एक्सप्रेस से गाजियाबाद से किशनगंज जा रही थीं !

उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर में उतरने का फैसला किया !

Share
Now