राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगो की साँसो पर खतरा मंडरा रहा। दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 तक पहुंच गया है। जिससे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। शहर में धुंध की मोटी चादर पसरी हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते पहले ही ग्रेडेड रिस्पॉंस एक्शन प्लान (GRAP-4) लागू कर दिया गया है।
केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने ‘‘ग्रैप’’ के तहत सबसे सख्त चौथे चरण के प्रतिबंध लगाए, जिसमे गैर जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध और कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी वर्गों को ‘हाइब्रिड मोड’ में अनिवार्य रूप से स्थानांतरित करना शामिल है। चौथे चरण में राजमार्ग, फ्लाईओवर, बिजली लाइनों और पाइपलाइनों जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध भी शामिल है।
