वर्दी पहनकर मेरा बालम थानेदार गाने पर दिल्ली पुलिस के कोतवाल का डांस! वीडियो हुआ वायरल देखें…..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाने के एसएचओ वर्दी पहनकर जमकर डांस करते नजर आ रहा है। बता दें वायरल वीडियो दिल्ली में वेस्ट जिले के नारायणा थाने का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं कि क्या वे वर्दी में डांस कर सकते हैं। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी बेटी रिंग सेरेमनी का फंक्शन था। जिसमें एसएचओ वर्दी पहनकर डांस कर रहे है।

रिश्तेदारों ने डांस के लिए बुलाया
दरअसल, 17 दिसंबर को नारायणा इलाके के एक बैंकट हॉल में सेरेमनी का फंक्शन मनाया जा रहा था, जिसमें वह खुद देरी से पहुंचे थे और उनके पहुंचने के बाद परिवार के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों ने उन्हें डांस के लिए बुलाया। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह बार-बार डांस फ्लोर पर आने से मना कर रहे थे, लेकिन पारिवारिक मित्रों और रिश्तेदारों ने उनकी एक न सुनी और वह जमकर डांस करते वीडियो में कैद हो गए। बताते चले कि ये नारायण थाने के एसएचओ श्रीनिवास के घर का निजी फंक्शन था। इतना ही नहीं वीडियो में साथ में पुलिस वाले भी खड़े नजर आ रहे हैं।

Share
Now