लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान-जरूरत पड़ी तो..

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन आज साफ कर दिया है कि दिल्ली फिर लॉकडाउन नहीं लगेगा। यह जवाब उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने के सवाल पर दिया। उन्होंने कहा कि यहां लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि सत्येंद्र जैन ने ये बात जरूर कही कि कुछ स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अभी अधिकतम टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी संख्या और बढ़ पाएगी। जब उनसे छठ पूजा को लेकर बात की गई तो वह बोले कि छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ इक्ट्टी होने से कोरोना वायरस बड़ी मात्रा में फैल सकता है, इसलिए घाटों पर पूजा पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अनुभव से जो सीखा उससे उसका अब कोई लॉजिक नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से उन बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा, जो कि कोविड-19 के हॉटस्पॉट बन सकते हैं। इस बीच, प्राधिकारों ने अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने, जांच की क्षमता बढ़ाकर एक से 1.2 लाख करने और ज्यादा जोखिम वाले स्थानों पर 7,000-8000 निगरानी टीमों की तैनाती समेत अन्य रणनीति तैयार की है। केजरीवाल ने ऑनलाइन तरीके से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को शादी समारोहों में 200 के बजाय अब केवल 50 तक की ही संख्या में लोगों को शामिल होने देने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण बुधवार से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की औचक तरीके से कोविड-19 की जांच की जाएगी।

Share
Now