Delhi Fire: साइकिल बाजार में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर…..

दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ी रही है. इसी के साथ ही यहां आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों मुंडका में सबसे भीषण आग लगी थी, जिसमें 27 लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी. यह आग इतनी भयानक थी कि इनमें से ज्यादातर की शिनाख्त नहीं हो सकी.

दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक वीडियोकॉन टावर के पास शॉप नंबर 39 ए के गोदाम में दोपहर करीब 2:23 बजे आग लग गई. बहरहाल सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है.

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं ऐहतियात के तौर पर दुकान के आस-पास के इलाके को खाली करा दिया गया है.

Share
Now