Delhi: रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान इन रास्तों पर….

अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ आज रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दे दी है. इस दौरान 5 हजार किसानों को ही मैदान में जुटने की अनुमति है और वह अपने साथ ट्रैक्टर आदि नहीं ला सकेंगे. किसानों की इस महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. जाम लगने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी है.

दरअसल, किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा आयोजित इस महापंचायत में देशभर से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए किसानों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. उधर, वाहनों की सुचारू आवाजाही और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो कि गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगी. किसानों को दोपहर 2.30 बजे के बाद कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद मैदान खाली करने के लिए कहा गया है.

वहीं किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली की तीनों सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. यहां सख्त चेकिंग के चलते जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसके चलते दिल्ली हरियाणा या गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर भी सख्त चेकिंग रहेगी.

Share
Now