दिल्ली: पैसे लेकर वाहनों का प्रवेश,सब इंस्पेक्टर और सिपाही निलंबित,जानिए पूरी खबर

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ दिल्लीवालों की सांसों के साथ खिलवाड़ कर रहा था।

आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मात्र कुछ सौ रुपये लेकर दिल्ली में ट्रकों को प्रवेश दे रहे थे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारियों ने सब-इंस्पेक्टर और सिपाही को निलंबित कर दिया है। दोनों को लाइन में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसआई धनीराम व सिपाही जिले सिंह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के बदरपुर सर्किल में तैनात थे। 

किसी ने पुलिसकर्मियों की वीडियो बना ली थी। आरोप है कि ये पैसे लेकर दिल्ली में प्रतिबंधित ट्रकों व भारी वाहनों को प्रवेश दे रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। 

आरोपी की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। एएसआई बनवारी लाल यातायात विभाग के पंजाबी बाग सर्किल में तैनात हैं।

पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की रात उनकी ड्यूटी भारत दर्शन पार्क लाल बत्ती के पास थी। वह बीएस-3 

Share
Now