उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना देहरादून शहर में यातायात दबाव को कम करने और राजधानी की बुनियादी संरचना को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रंजीत सिंह और अधिशासी अभियंता जीतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस परियोजना के तहत रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर जिसकी अनुमानित लागत 2500 करोड़ रुपये है और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत लगभग 3750 करोड़ रुपये होगी। एलिवेटेड रोड के साथ-साथ नदियों के दोनों तटों पर बाढ़ सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी और दोनों नदियों का पर्यावरण के अनुकूल सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इस परियोजना के लिए फिजिबिलिटी स्टडी, समरेखण और ड्राफ्ट डीपीआर विभाग के माध्यम से तैयार कर ली गई है। आईआईटी रुड़की से हाइड्रोलॉजिकल मॉडल स्टडी की जा चुकी है। रिस्पना और बिंदाल नदी के अंदर स्थित विद्युत लाइन, हाई टेंशन लाइन, सीवर लाइन और अन्य यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए विभागों का संयुक्त निरीक्षण हो चुका है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान