देहरादून : पलटन बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। पलटन बाजार के एक जूते के शोरूम के सेल्समैन में कोरोना की पुष्टि हुई है इसके बाद प्रशासन ने शोरूम के साथ ही आसपास की 5 दुकानों को सील कर दिया है सेल्समैन में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से आसपास के दुकानदारों के साथी अन्य व्यापारियों में हड़कंप मची है। अभी तक पलटन बाजार के साथ ही आसपास के बाजारों में कोरोना का मामला सामने आया था इसके कारण व्यापारी निश्चित होकर अपना कारोबार चला रहे थे। मंगलवार शाम को पलटन बाजार के जूता शोरूम के सेल्समैन में कोरोना की पुष्टि की खबर मिली तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन आसपास की व्यापारियों ने तुरंत अपनी दुकाने बंद कर दिं। व्यापार मंडल सहित अन्य व्यापारियों ने भी इस मामले में बैठक कर आगे की स्थिति पर चर्चा की। उधर सेल्समैन में कोरना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने भी शोरूम के साथ ही आसपास के 5 दुकानों को सील कर दिया और शोरूम के अन्य दुकानों के कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए हैं ।
आपको बता दें कि सेल्समैन में कोरोना पुष्टि के बाद कोतवाल शिशुपाल नेगी घटना का जायजा लेने पलटन बाजार पहुंचे। पलटन बाजार स्थित शोरूम पर जाकर संक्रमित से मिलने के बाद जानकारी ली एवं आसपास की सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए।
देहरादून: पलटन बाजार मैं भी कोरोना ने दी दस्तक।
