देहरादून के ज्योति विहार, अजबपुर को आत्महत्या करें डेढ़ महीने बीत गए उसके बाद अब पुलिस प्रशासन ने महिला प्रवक्ता की आत्महत्या मामले में डेढ़ महीने बाद पति के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई के दिए बयान के अनुसार ससुराल में मृतिका को प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राजपुर थाना पुलिस ने महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पति समेत छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ राकेश शाह के अनुसार, कफोल्डा सीला की रहने वाली संगीता ने 23 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार को उनके नैनबाग, कैम्पटी निवासी पिता बलवीर ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी की शादी 2013 को नरेश के साथ हुई थी। उनका आरोप है कि संगीता के पति नरेश, ससुर सूरज, सास बामे देवी, जेठ विनोद, जेठानी सुनीता, ननद नीलम ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनिल हटवाल ने बताया कि उनकी बहन कल्पना सेमवाल की शादी 2005 में ज्योति विहार अजबपुर निवासी सुबोध सेमवाल से हुई थी। 15 जून को उन्हें पता चला कि बहन ने आत्महत्या कर ली है। यह बयान एसओ दिलबर सिंह नेगी द्वारा दिया गया है ।एसओ ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने संदेह जताया है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। महिला प्रवक्ता के भाई का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैं हैंगिंग आया है। आरोप लगाया कि बहन के ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर बहन को ऐसा कदम उठाना पड़ा। वहीं, एसओ ने बताया कि पति सुबोध सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देहरादून : महिला प्रवक्ता की आत्महत्या के बाद पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज।
