गीतकार ने कंगना पर किया मानहानि का मुकदमा, कंगना ने लागाया था धमकाने का आरोप..

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले महीने उनके खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में एक और मुंबई (महाराष्ट्र) में दो केस दर्ज हुए थे। वहीं अब गीतकार और लेख जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अख्तर ने कंगना पर यह मुकदमा उनके उस बयान पर किया है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने कंगना को घर बुलाकर धमकाते हुए ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।

जावेद अख्तर से जुड़े सूत्रों के हवाले देते हुए लिखा कि उनकी ओर से किसी तरह की धमकी नहीं दी गई थी। खबर के मुताबिक, जावेद साहब स्वभाव से बहुत सहनशील हैं। लेकिन यह सब काफी लंबे समय से चल रहा था। यही वजह है कि अब जावेद साहब ने कंगना के खिलाफ बड़ा मानहानि का मुकदमा दायर किया है। केस कोर्ट में खुल चुका है और जावेद साहब लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। अदालत के बाहर सेटलमेंट करने का कोई सवाल नहीं उठता। कंगना की कानूनी मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं।

बता दें कि 8 महीने पहले कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट पर जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने उस पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने उनकी फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। और वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं….चाचाजी आप दोनों क्या हो?रंगोली का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया था, जब जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फासीवादी बताया था।

Share
Now