शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका निभाएंगी लीड रोल, एक्ट्रेस ने मांगी इतनी फीस..

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘पठान’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. 2018 के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल किया है.

इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. वे इसे एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं. आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए बड़ा बजट तैयार कर लिया है. इस फिल्म के कलाकार जॉन अब्राहम के बाद अब दीपिका की फीस के बारे में बड़ी खबर सामने आई है.

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. माना जाता है कि जिस फिल्म में वो रहती हैं, वह अच्छी इनकम कर लेती है. अपनी दमदार एक्टिंग से उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी संख्या में है. इस मुकाम पर पहुंचने के बाद दीपिका अपनी हर फिल्म के लिए बड़ी फीस लेती हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी एक खबर के अनुसार, दीपिका ने फिल्म ‘पठान’ के लिए करीब 14-15 करोड़ रुपए की फीस ली है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू कर दी जाएगी.

Share
Now