बहादुरगढ़ : 3 कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 11 माह से बंद हरियाणा का टिकरी बॉर्डर आधा अधूरा खुला। बॉर्डर पर केवल बाइक और एंबुलेंस को रास्ता दिया जाएगा, जबकि गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। टिकरी बॉर्डर सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेगा। इसका फैसला किसानों ने बैठक कर लिया। वहीं गाड़ियों के आवागमन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद फैसला हो सकता है।
बैठक में फैसला :आधा अधूरा खुला टिकरी बॉर्डर, केवल इन्हें मिली अनुमति आने जाने की……
