ग्लोबल विश्वविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कृत्रिम बुद्धिमत्ता: मानवीय रोजगार के लिए खतरा

सहारनपुर के ग्लोकल विश्वविद्यालय में 7 नवम्बर को माननीय कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती की प्रेरणा व डॉ0 शोभा त्रिपाठी के संयोजन में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता: मानवीय रोजगार के लिए खतरा है” रहा” ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 पंकज मिश्रा, प्रतिकुलपति ग्लोकल विश्वविद्यालय, तथा विशिष्ट अतिथि प्रो0 प्रमोद कुमार डीन अकादमी ग्लोकल विश्वविद्यालय रहे। निर्णायक मंडल में डॉ0 मोहित शर्मा व डॉ0 अवनीश रहे।

भाग लेने वाले वालों में नूर आज़म व नुज़हत की टीम को प्रथम, मो0 गाज़ी व शाबाज़ की टीम को द्वितीय तथा ताबिश हसनैन व फैज़ल की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला। स्वतंत्र वक्ता के रूप में सलोनी,अदीब,व समीर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार मिला।


कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नें कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सद्उपयोग पर अपने विचार रखते हुए यह बताया कि आधुनिक युग आर्टिफिशल इंटेलिजेंस युग है।हमें इससे घबराना नहीं है बल्कि इसके सद उपयोग से अपना कौशल बढ़ाते हुए रोजगार के नए अवसर तराशने हैं।

Share
Now