इज़राइली एयरस्ट्राइक में हिज़बुल्लाह के टॉप लीडर हाशिम सफीद्दीन की मौत की पुष्टि…

3 अक्टूबर को इजरायल द्वारा की गई एक एयरस्ट्राइक में हिज़बुल्लाह के टॉप लीडर हाशिम साफीद्दीन की मौत हो गई। हिज़बुल्लाह ने इस खबर की पुष्टि की है। साफीद्दीन को हसन नसरल्लाह की मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा था। उनकी मौत को हिज़बुल्लाह के लिए एक गंभीर माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है।

हाशिम साफीद्दीन को हिज़बुल्लाह में एक प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जाता था, जिनका संगठन के निर्णयों और रणनीतियों पर गहरा प्रभाव था। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद उन्हें संगठन की अगुवाई करने के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा था।

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने इस एयरस्ट्राइक की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह हमला एक रणनीतिक ऑपरेशन का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य हिज़बुल्लाह की सैन्य शक्ति को कमजोर करना था। यह स्ट्राइक 3 अक्टूबर को बेरूत में की गई थी, जिसके बाद से हिज़बुल्लाह के नेता हाशिम साफीद्दीन की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी और संगठन से संपर्क नहीं हो पा रहा था। लगभग 20 दिन बाद उनका शरीर मिलने के बाद हिज़बुल्लाह ने उनकी मौत की पुष्टि की है उनके साथ हिजबुल्लाह के 24 और कमांडर्स की मौत हुई।

हिज़बुल्लाह ने हाशिम साफीद्दीन और अन्य को शहीद बताया है, जो हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी माने जा रहे थे।

मिडिल ईस्ट में पहले से ही जारी तनाव के बीच साफीद्दीन की मौत ने क्षेत्र में उथल-पुथल की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है। हिज़बुल्लाह के समर्थकों और विरोधियों के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस घटना का असर आने वाले दिनों में और व्यापक हो सकता है।

Share
Now