पीलीभीत :- संदिग्ध अवस्था में मिला पेड़ से लटका युवक का शव …

स्लग – संदिग्ध अवस्था में मिला पेड़ से लटका युवक का शव।

जनपद पीलीभीत की कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के नौवा नगला से है। गांव के ही रहने वाले सर्वेश कुमार 30 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश का शव थाना बरखेड़ा क्षेत्र की चौकी करोड़ क्षेत्र के गाँव मूसेपुर के आसपास मिल। कई दिनों से सर्वेश कुमार गायब चल रहा था।शव मिलने की सूचना पर मौके पर मृतक के परिजन पहुंच गए

लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला दो थानों के बीच का होने के कारण उलझ गया। संवेदना शून्य पुलिस शव का पंचनामा करने के बजाय क्षेत्र की सीमाओं में ही उलझ गई।

सूचना के बाद से जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है तो दूसरी तरफ़ परिजन इस दुविधा में है कि सारी प्रक्रिया जल्द पूरी हो कर शव उन्हें मिले जिससे वह शव का अंतिम संस्कार कर सकें।

वही मृतक के चाचा ने दी गयी जानकारी में बताया कि गांव के ही राना परिवार से उनका झगड़ा चल रहा था और झगड़े के बाद से सर्वेश कुमार लापता चल रहा था और आज सर्वेश कुमार का मृतक अवस्था में शव मिला है।
ग्रामीणों के आक्रोश के चलत क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद व क्षेत्राधिकार बीसलपुर सतीश चंद्र मिश्रा भी मौक़े पर पहुंच गए और रोते हुए परिजनों को ढांढसा बंधाया। वही दी गई जानकारी में क्षेत्राधिकार बीसलपुर ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Share
Now