मुफ्ती राशिद आज़मी को दारुल उलूम देवबंद ने दी बड़ी जिम्मेदारी- बनाए गए नायब मोहतमिम….

देवबंद

इस्लामिक नगरी देवबंद से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खाली हुए नायब मोहतमिम के पद पर दारुल उलूम देवबंद ने नया इंतखाब किया है और
मुफ्त
राशिद आज़मी को दारुल उलूम देवबंद के नया नायब मोहतमिम चुना गया है ,

आपको बता दें कि मौलाना अब्दुल खालिक संभाली साहब के इंतकाल के बाद यह पद अभी तक खाली चल रहा था,कार्यवाहक मोहतमीम के पद पर अभी तक नहीं हुआ फैसला।

Share
Now