डांस करते-करते दूल्हे को आया हार्टअटैक, मौत से पसरा मातम, देखनें Video..

  • उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हे की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
  • परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच करते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।
  • परिजनों को डॉक्टर की बात पर विश्वास नहीं हुआ तो निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी प्राथमिक चेकअप के बाद युवक मृत घोषित कर दिया गया।

हाथरस: 

अचानक मौत के एक बाद एक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के हाथरस के चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की शादी से पहले मौत हो गई। जिस परिवार में शादी को लेकर खुशियां मनाई जा रही थीं। वहां मातम पसर गया। जिस घर में गाने और डीजे बजने थे, वहां लोगों की चीखें सुनाई देने लगीं।

स्कूल में टीचर था मृतक युवक

आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी शिवम उम्र 22 वर्षीय एक स्कूल में कंप्यूटर का कोर्स पढ़ाता था। शिवम की शादी सोमवार को ही आगरा की मोहिनी से होनी थी। बारात के लिए सभी तैयारियां हो चुकी थीं और रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे।

हार्ट अटैक से हई मौत

रविवार देर रात भात का कार्यक्रम चल रहा था। शिवम परिजनों के साथ खुशी में डांस कर रहा था। तभी अचानक गश्त खाते हुए गिर पड़ा और बेहोश हो गया।अस्पताल में जब शिवम को मृत घोषित कर दिया तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। बताया गया कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

पिता का पहले ही हो चुका निधन
शिवम की शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. रिश्तेदार और परिवार के लोग स्तब्ध रह गए. विशेष रूप से उसकी मां और छोटे भाइयों के लिए यह सदमा बहुत बड़ा था. शिवम के पिता साहब सिंह का पहले ही निधन हो चुका था.  अब परिवार में अकेली उसकी मां और दो छोटे भाई रह गए हैं.

Share
Now