साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 5.10 लाख रूपये,तफ्तीश में जुटी पुलिस….

नवादा में साइबर धोखाधड़ी के तमाम मामलों के बीच एक शख्स के खाते से बदमाशों ने 05.10 लाख रुपये उड़ा लिए.

पीड़ित खाता धारक उमेश साव नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के रहने वाले हैं.  पीड़ित ने बताया कि केनरा बैंक में खाता खुलवाया था, एटीएम कार्ड भी निर्गत नहीं कराया है.उन्होंने बताया कि जब रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें अवैध निकासी की जानकारी मिली उन्होंने बैंक प्रबंधक और कर्मचारी पर कई सवालिए निशान खड़े करते हुए उन्होंने बैंक प्रबंधक की मिली भगत से फर्जीवाडा होने की बात कही.

इस घटना से हताश पीड़ित युवक ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.

अब पुलिस तकनीकी छानबीन का सहारा लेकर साइबर अपराधी की तलाश में जुटी है

रिपोर्ट- सन्नी भगत

Share
Now