क्रूरता की हद ! नशे में कुत्ते के कान और पूछ काटकर नमक के साथ खा गया शराबी । पुलिस ने किया…..

यूपी के बरेली में कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता का ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. शराब के नशे में एक शख्स कुत्ते के पूछ और कान को चखना समझकर नमक के साथ मिलाकर खा गया.

अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.उत्तर प्रदेश के बरली में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है जहाँ एक शराबी ने कुत्ते के दो बच्चों के कान और पूछ को काटकर नमक लगाकर शराब के साथ खा लिया. कुत्ते के एक बच्चे का कान काटा गया जबकि दूसरे की पूछ काटकर अलग कर दी. इस हैवानियत वाली खबर को जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े होगये. घायल पिल्ले (कुत्ते का बच्चा) का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर किया गया है.घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुकेश वाल्मीकि और एक अन्य व्यक्ति ने साथ में बैठकर शराब के नशे में दो कुत्ते के बच्चों के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया. इसके बाद धीरज पाठक और पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य और की तरफ से फरीदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एसएसपी ने दिए जांच के आदेशकुत्ते के बच्चे के साथ जब इस अमानवीय और घिनौनी हरकत की जानकारी एसएसपी अखिलेश चौरसिया तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही इसकी जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

Share
Now