दुष्कर्म के मामले में फंसे आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। यश ने खुल्दाबाद थाने में प्रतापगढ़ की एक महिला और उसके तीन साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि जब उन्होंने महिला से 8 लाख रुपये लौटाने को कहा, तो उसने उन्हें धमकी दी – “मैं खुदकुशी कर लूंगी और तुम्हें फंसा दूंगी।”
इतना ही नहीं, यश ने आरोप लगाया कि महिला उनके मोबाइल, लैपटॉप और कुछ जरूरी सामान भी चुरा कर ले गई है। उन्होंने थाने में उन चीज़ों की वापसी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
यश का कहना है कि 2021 में उनकी इस युवती से इंस्टाग्राम के ज़रिए जान-पहचान हुई थी। फिर धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने कभी इलाज, कभी कॉलेज फीस के नाम पर पैसे लेने शुरू किए। यश के मुताबिक, उसने हर बार यही कहा कि “मई 2025 तक सब चुका दूंगी।” यहां तक कि शॉपिंग के लिए भी मदद मांगी, और उन्होंने दिया – दोस्त समझकर।
लेकिन अब वही महिला उन्हें झूठे केस में फंसा रही है। यश का कहना है कि उनके साथ साजिश हो रही है, और उन्हें इंसाफ चाहिए।