एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने बीच सड़क कर दी तीन बच्चों की मां की हत्या, सीने में 7 बार खंजर…

बाबू अंसारी की रिपोर्ट

जयपुर

बांसवाड़ा जिले से सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत है। हत्या के बाद तीन बेटियां के सिर से मां का साया उठ गया है। इस वारदात को इतने जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया कि पुलिस भी लाश की हालत देखकर दहल गई। महिला के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

उधर पुलिस पूरी रात से आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी ने अपने दोस्तों से कहा कि वह पुलिस के हाथ नहीं आएगा, चाहे जान दे देगा। घटना कोतवाली थाना इलाके की है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि तीन बेटियों की मां शहनाज की हत्या कर दी गई है। उसकी हत्या करने के बाद आरोपी मुर्तजा फरार है।कुछ समय पहले शहनाज ने मुर्तजा से पैसा उधार लिया था, चुका रही थी लेकिन पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली शहनाज की शादी करीब पंद्रह साल पहले हुई थी।

पहली शादी कुछ साल चली और फिर टूट गई। उसके पहले शादी से दो बेटियां हैं। एक बेटी जयपुर में बारहवीं में और दूसरी बांसवाड़ा में दसवीं में पढ़ रही है। उसके बाद कुछ साल पहले उसकी दूसरी शादी हुई इस शादी से भी उसकी एक बेटी हुई जो उसके साथ ही रह रही थी। लेकिन परिवार चलाने के लिए कुछ साल पहले शहनाज ने मुर्तजा नाम के एक व्यक्ति से पैसा उधार लिया था।

वह लगातार पैसा चुका रही थी लेकिन मुर्तजा उससे शादी करना चाह रहा था। शहनाज से शदी करने के लिए मुर्तजा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और बेटे को मां के पास ही छोड़ दिया। वह कई दिनों से शहनाज को परेशान कर रहा था साथ चलने के लिए, लेकिन शहनाज तैयार नहीं थी।सात बार चाकू मारे सीने में, खून की धार फूट गई…

शहनाज को मुर्तजा फोन कर परेशान किए जा रहा था। बीती रात वह अपनी भाभी के साथ परिवार में ही एक आयोजन में गई थी और रात करीब दस बजे वहां से लौट रही थी। इस दौरान शहनाज के घर के नजदीक ही तिराहे पर मुर्तजा उसका इंतजार कर रहा था।

दोनो ने कुछ सैकेंड बात की और इस दौरान शहनाज ने साथ जाने से मना कर दिया तो एक मिनट के अंतराल में ही मुर्तजा ने शहनाज के सीने में सात बार खंजर घोंप दिया और उसके बाद वह फरार हो गया। शहनाज एक मकान के बाहर गिर गई और खून की धार फूट पडी। भाभी ने आसपास के लोगों से मदद मांगी। मदद मिली भी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

देर रात ही एसपी बांसवाड़ा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मुर्तजा की तलाश के लिए पूरे जिले की पुलिस को काम पर लगा दिया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि वह भी अपनी जान दे सकता है।

Share
Now