जोशीमठ संकट के बीच Nainital की लोवर मॉल रोड में दरारें… पहले भी धंस चुकी है ये सड़क

नैनीताल के लोवर मॉल रोड पर फिर से दरारें देखने को मिली हैं. लोक निर्माण विभाग ने डामर लगाकर उसे भर दिया. लेकिन इस सड़क पर खतरा मंडरा है. क्योंकि 18 अगस्त 2018 को इसका एक हिस्सा टूटकर झील में गिर गया था. उससे पहले भी दरारें देखने को मिली थीं. यह सड़क मल्लीताल में ग्रैंड होटल के पास है. जब भी दरारें आती हैं, उसमें सीमेंट, मिट्टी और रेत डालकर भर दिया जाता है. 

इस बार दिखी दरार करीब 10 फीट लंबी है. एक से दो इंच चौड़ी है. इसके अलावा कुछ हल्की दरारें भी देखी गईं हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये पूरा इलाका ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है. मॉल रोड के ऊपर का राजपुरा इलाका भी धंसने के खतरे में आता है. ग्रैंड होटल के ठीक नीचे आई दरार ने मॉल रोड के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया है. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट नंबर 171 के पास भी दरारें देखने को मिली हैं. जिन्हें भर दिया गया था.  

सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन जियोलॉजी विभाग कुमाऊं विवि के वैज्ञानिक प्रो. बहादुर सिंह कोटलिया बताते हैं कि जब डीएसबी कॉलेज के पास बड़ा भूस्खलन हुआ था तभी मुझे अंदाजा था कि ये फॉल्ट लाइन राजभवन, डीएसबी गेट से होते हुए ग्रैंड होटल से सात नंबर तक जाएगी. यह पूरा इलाका एक्टिव हो गया था. यह कमजोर जोन है. यहां कभी भी दिक्कत हो सकती है. डीएसबी गेट के ऊपर निर्माण न करने की बात कही थी. क्योंकि इस इलाके की भार सहने की क्षमता खत्म हो चुकी है. लेकिन किसी ने उस समय बात नहीं सुनी. 

Share
Now