गाय गोबर और मूत्र देश की अर्थव्यवस्था सुधारने में सक्षम…CM शिवराज सिंह चौहान….

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाय के गोबर और पेशाब से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। भोपाल में इंडियन वेटनरी एसोसिएशन की महिला विंग के कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सीएम ने यह बात कही। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाय, उनकी गोबर और पेशाब देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं, अगर एक सही सिस्टम इसके लिए लागू किया जाए तब।

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद वेटनरी डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ‘गाय/बैल के बिना काम चल नहीं सकता। सरकार ने तो गौशाला बना दी, लेकिन जब तक समाज नहीं जुड़ेगा तब तक सरकारी गौशालाओं से काम नहीं चलेगा। हम मध्य प्रदेश में अलख जगाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘गाय के गोबर से गोमूत्र से हम चाहे तो खुद की भी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते हैं और देश आर्थिक रूप से सक्षम बना सकते हैं। वह हमको स्थापित करना पड़ेगा।’

Share
Now