Covid Third Wave: देश में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव, एक्टिव केस 11 लाख ….

Covid Third Wave: Corona Virus की तीसरी लहर में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 245,525 मामले मिले और 379 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही आज सक्रिय मामलों की संख्या में 160667 का इजाफा हो गया.  

Covid Third Wave: तीसरी लहर के बीच देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले मिले. गुरुवार रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 60 हजार 667 बढ़ गई है. अब कुल 11,098,05 एक्टिव केस हो चुके हैं.   

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार 947 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 47 लाख 06 हजार 535 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 036 मौतें भी हुईं. 

मालूम हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे. 

Share
Now