- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
- बुधवार को यह जानकारी उनके दफ्तर की ओर से दी गई।
- दरअसल, जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था।
- कल भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी,
- जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी।
नई दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सत्येंद्र जैन की बुधवार को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था।
कल भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी.अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्हें अब भी बुखार है। मंत्री की पहली जांच के 24 घंटे बाद आज फिर कोविड-19 जांच की गई। आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर” हैं, लेकिन उन्हें फिर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
गृह मंत्री शाह, सीएम केजरीवाल और एलजी के साथ बैठक में जैन भी थे शामिल
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हडकंप मच गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में कोरोना संकट के मद्दे नजर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी. उस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल थे.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने कहा था, बैठक काफी सार्थक थी. जैन ने कहा, इसका मुख्य परिणाम यह निकला कि केंद्र और दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में साथ काम करेगी. बैठक शहर में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर हुई थी और इसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे.
पहला टेस्ट रिपोर्ट आया था निगेटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उन्हें कोविड-19 नहीं होने की पुष्टि हुई थी. जैन ने खुद ट्वीट बताया था कि रात तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर के अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है. इस बारे में अद्यतन जानकारी देता रहूंगा.
दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जबकि सोमवार को दिल्ली सरकार के आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1647 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42829 पर पहुंच गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 1400 पर पहुंच गया है. जबकि वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज दिल्ली के LG अनिल बैजल और CM अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों के साथ बातचीत की. कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक्सपर्ट्स से दिल्ली में कोरोना की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श किया. साथ ही कंटेनमेंट स्ट्रैटजी को और प्रभावी बनाने के बारे में भी उनसे विचार पूछे.