IPL में कोरोना का कहर,दल के 13 सदस्य संक्रमित…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। यूएई में मौजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल कमेटी के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है। एएनआई के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने खबर की पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक मेडिकल टीम के स्टाफ को पहले ही क्वारंटीन में भेज दिया गया है, जहां वे आइसोलेशन में हैं।

आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा। हालांकि अब तक बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी नहीं किया है। पिछले सप्ताह चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत पॉजिटिव पाए गए 13 स्टाफ फिलहाल कोरोना से उबर रहे हैं।
सीएसके के सीइओ विश्वनाथन ने बताया कि, ‘दल के 13 सदस्यों के अलावा बाकी सभी कोविड-19 निगेटिव पाए गए हैं। आज सभी का एक और परीक्षण होगा। हमारे शुक्रवार, चार सितंबर से ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है। दीपक और ऋतुराज 14 दिन का पृथकवास पूरा करेंगे और नियमों के अनुसार निगेटिव पाए जाने के बाद ट्रेनिंग से जुड़ेंगे।’

Share
Now