Corona: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों पर लागू ऑड-ईवन सिस्टम हटेगा, CM केजरीवाल की मंजूरी….

दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. प्रस्ताव को अब उपराज्यपाल के पास भेजा गया.

दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद किया जा रहा है. ये पाबंदियां कोरोना केसों के बढ़ने पर लगाई गई थीं, अब जब कोविड केस कम आने शुरू हुए हैं तो इनको हटाया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने इन पाबंदियों को हटाने की मंजूरी दे दी है. अब प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे. फिलहाल सीएम ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जिन्हें अब उपराज्यपाल के पास भेजा गया है.

Share
Now