कोरोना वायरस: भारत में कोविड 19 से होने वाली कितनी मौतें नहीं गिनी जा रहीं

भारत में कोरोना वायरस से 51,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इस तरह से भारत कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश बन गया है.

लेकिन, भारत में हर 10 लाख लोगों पर होने वाली मौतों की संख्या 34 है जो कि यूरोप या उत्तरी अमरीका में कोरोना से होने वाली मौतों की दर से काफ़ी कम है.

कोविड-19 मरीजों में होने वाली मौतों को मापने वाला केस फ़ेटैलिटी रेट या सीएफ़आर अभी क़रीब 2 फ़ीसदी है.

यहां तक कि सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी मरने वालों का आंकड़ा हर 40 दिन में ही दोगुना हो रहा है.

युवा आबादी है कम मृत्यु दर की वजह?

पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट के श्रीनाथ रेड्डी बताते हैं, “मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद मृत्यु दर कम बनी हुई है.”कई महामारी विज्ञानी इस कम मृत्यु दर की वजह देश की युवा आबादी को बताते हैं.

  • कोरोना वायरस: क्या शव से भी संक्रमण का ख़तरा है?
  • कोरोना वायरस की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था ख़राब हो रही है?

अधिक उम्र वाले लोग आमतौर पर संक्रमण के लिहाज से ज्यादा जोखिम में होते हैं.

यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरे कोरोना वायरसों से हुए पिछले संक्रमण से पैदा हुई इम्यूनिटी जैसे अन्य फैक्टर भी इस कम मृत्यु दर के लिए जिम्मेदार हैं या नहीं.

साथ ही यह ऐसे दक्षिण एशियाई देशों में कम मृत्यु दर के एक ही पैटर्न की ओर भी इशारा करता है जहां पर भारत जैसी ही युवा आबादी है. मसलन, बांग्लादेश में प्रति 10 लाख मरने वालों का आंकड़ा 22 है, जबकि पाकिस्तान में यह आंकड़ा 28 का है.

भारत साफ़तौर पर यूरोप और अमरीका के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में है.

लेकिन, असलियत क्या है?

इसके बावजूद वर्ल्ड बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु कहते हैं, “इस बात से ख़ुद को सांत्वना देना गैर-ज़िम्मेदारी भरा होगा.”

बसु कहते हैं कि भौगोलिक तुलनाओं के महत्व की सीमाएं हैं. वे कहते हैं, “जैसे ही आप ऐसा करते हैं आपको पता चलता है कि भारत में कितने बुरे हालात हैं. चीन में कोविड-19 से हर 10 लाख लोगों में केवल 3 मौतें हुई हैं. दक्षिण एशिया में भारत से ख़राब हालत में केवल अफ़ग़ानिस्तान है. फिर जिस तरह के ट्रेंड आ रहे हैं उनके हिसाब से भारत इस मामले में अफ़ग़ानिस्तान को भी पीछे छोड़ देगा.”

प्रो. बसु कहते हैं कि भारत उन चुनिंदा देशों में है जहां कोरोना का ग्राफ़ नीचे नहीं आ रहा है. उनके मुताबिक, “मार्च के अंत से लेकर अब तक केस और मौतें न केवल बढ़ रही हैं बल्कि इसकी दर भी ऊपर जा रही है.”

क्या मौतों को छिपाया जा रहा है?

विशेषज्ञों का भी कहना है कि भारत में कम मृत्यु दर से पूरी कहानी का पता नहीं चलता है. कुछ लोगों का मानना है कि कई राज्यों में बड़े पैमाने पर इन मौतों की रिपोर्टिंग नहीं हो रही है.

कई राज्यों में डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के उलट संदेहास्पद मामलों को गिना नहीं जा रहा है.

दूसरा, कुछ राज्य कोविड-19 मौतों को मरीजों में पहले से मौजूद बीमारियों के चलते होने वाली मौत बता रहे हैं. स्वास्थ्य से जुड़े मामलों की पत्रकार प्रियंका पुल्ला की छानबीन के मुताबिक, गुजरात और तेलंगाना बड़े पैमाने पर मामलों को गिनती से बाहर रखते दिखाई दिए हैं.

गुजरात के बड़ोदरा में गुजरे दो महीनों में मौतों की संख्या में केवल 49 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है, जबकि मामले 329 फीसदी की तेज़ रफ़्तार से बढ़े हैं.

  • कोरोना वायरस: सिर्फ़ 50 हज़ार में वेंटिलेटर बना रहे हैं युवा इंजीनियर्स
  • कोरोना वायरस महामारी से हमें कब मिलेगा छुटकारा?

तीसरा, कुछ शहरों में सरकारी आंकड़ों और श्मशान स्थल और कब्रिस्तानों के आंकड़ों में अंतर दिखाई दिया है.

ऐसे में जिस तरह से देश में करीब 2 फीसदी आबादी का ही टेस्ट हो रहा है उसे देखते हुए क्या भारत में काफी सारी मौतें दर्ज ही नहीं हो रही हैं?

साथ ही, हर भारत में चार में से एक मौत की ही वजह कागजों में दर्ज होती है. एक दिल्ली आधारित थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के ऊमेन सी कुरियन कहते हैं, “निश्चित तौर पर मौतों की कम गिनती हो रही है क्योंकि हमारे यहां एक कमजोर सर्विलांस सिस्टम है. लेकिन, सवाल यह है कि किस पैमाने पर हम कम गिनती कर रहे हैं.”

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन के बायोस्टैटिस्टिक्स और एपीडेमियोलॉजी के प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी कहते हैं, “यह पता लगाना मुश्किल है कि किस पैमाने पर मौतों की कम गिनती हो रही है क्योंकि इसके कोई ऐतिहासिक आंकड़े नहीं हैं और इस अवधि में अतिरिक्त मौतों की कोई गणना नहीं है.”

ज्यादा मौतें सामान्य स्तर से ऊपर बड़े पैमाने पर हुई मौतें हैं. इनमें से कुछ कोविड-19 की वजह से हो सकती हैं.

Share
Now