Corona Update: 97.86 % दर्ज किया गया रिकवरी रेट, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी आई कमी….

Covid-19 Latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 1 फीसदी के बराबर रह गई है. आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 2,75,224. रह गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई.

Coronavirus in india Today Updates: कोरोना के कम होते मामलों के बीच महामारी से छुटकारा पाने की उम्मीद जगी थी, लेकिन लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी गई है. बीते 24 घंटे में भारत में 26,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल यानी गुरूवार को जारी आंकड़ों से 13.6 फीसदी ज्यादा है. इसी के साथ देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 3,37,66,707 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 1 फीसदी के बराबर रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,75,224 रह गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं वीकली पॉजिटिव रेट 1.70 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 1.76 फीसदी है.

Share
Now