कोरोना: केसों की संख्या बढती जा रही है, जांच के नाम पर बॉर्डर पर हो रहा मजाक…..

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश की सीमाओं और रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था की गई है। लेकिन रेलवे स्टेशन और आशारोड़ी बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं का आलम है। रेलवे स्टेशन पर तो जांच जैसे मजाक बनकर रह गई है। यहां पर न तो कोई अफसर, न कोई डाक्टर मॉनीटरिंग के लिए तैनात है। न ही इतने कर्मचारी या पुलिस कर्मी हैं कि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। ट्रेन आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं होता है। आधे लोग दूसरे रास्तों या जांच केंद्र के बराबर से निकल जाते हैं। शुक्रवार दोपहर को इसी तरह का आलम दिखाई दिया।

निजी लैब के एक कर्मचारी और गिनती के तीन पुलिस कर्मी जब तक एक ओर से लोगों को रोकते हैं, दूसरी और से लोग निकल जाते हैं। पंजीकरण की पर्ची लेकर बिना जांच कराए भी कई लोग निकलकर चले जा रहे हैं। वहीं सैंपल लेने के बाद सीधे लोगों को घर भेजा जा रहा है, जो सबसे बड़ी चूक है। इस तरह से जांच करने से कोरोना रुकने के बजाय फैलने का खतरा ज्यादा है। उधर, एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर निजी लैब से जांच करवाई जा रही है। स्टाफ की थोड़ी कमी है जिसे बढ़वाया जा रहा है।

बता दें कि उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 364 नये केस सामने आए हैं। इन केसों के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा 2404 पहुंच गया है। 194 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर अब 3.66 प्रतिशत और रिकवरी दर 94.44 प्रतिशत पहुंच गई है। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार छह केस अल्मोड़ा, दो बागेश्वर, एक चमोली, छह चंपावत, 139 देहरादून, 118 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 12 पौड़ी, दो पिथौरागढ़, पांच रुद्रप्रयाग, पांच टिहरी, 31 यूएसनगर, तीन उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। कुल 101275 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं।

आशारोड़ी बॉर्डर पर पानी की व्यवस्था नहीं
आशारोड़ी बॉर्डर पर आने वाले 12 प्रदेशों के लोगों की जांच की जा रही है। सुबह के वक्त यहां पर काफी भीड़ थी। लेकिन दोपहर होते होते भीड़ छंट गई। नोडल अधिकारी डा. एक्यू अंसारी की अगुवाई में सरकारी एवं एक निजी लैब की टीम यहां काम कर रही है। मीडिया में खबरें आने पर शुक्रवार को यहां पंखे तो लगा दिये गये, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी और न ही पर्याप्त टैंट यहा लगाये गये हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। डा. अंसारी ने बताया कि पानी के इंतजाम के लिए प्रशासन से मांग की गई है। 

एयरपोर्ट पर संक्रमित नहीं 
एयरपोर्ट पर हर यात्री की जांच की जा रही है। नोडल अधिकारी डा. उज्ज्वल त्यागी ने बताया कि शाम तक दो शिफ्टों में 96 और 45 जांच की गई। इसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। सरकारी और निजी लैब शिफ्टों में काम कर रही है।

Share
Now