चीन में फिर तेज़ी से बढ़ रहा है corona का प्रकोप,जाने ताज़ा हालात…..

चीन की 1.41 अरब आबादी में से 1.07 अरब लोगों को कोरोना टीका लगने के बावजूद वहां संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। 14 प्रांतों में संक्रमण काबू करने में स्वास्थ्य अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया, चीन में शुक्रवार को स्थानीय संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए हैं, जो 16 सितंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं।

एनएचसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में सबसे ज्यादा हिलोंगजियांग, इनर मंगोलिया, गांसू, बीजिंग और निंगजिया में सामने आए हैं। बीजिंग में करीब एक दर्जन केस मिले हैं। शहर के यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क में संक्रमित व्यक्ति के आने के पुष्टि के बाद इसे अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं, चीन ने संक्रमण के कुल मामले 97,080 पहुंच चुके हैं, इनमें से 763 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 39 की हालात गंभीर बनी हुई है।

Share
Now