सहारनपुर में फिर तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना- 41 लोग निकले पॉजिटिव….

  • उत्तर प्रदेश के साथ यूपी सहारनपुर में भी तेजी से बढ़ रहा है कोराना संक्रमण,
  • बीते 24 घंटे में 41 लोग पाए गए पॉजिटिव
  • पिछले 4 दिनों से लगातार 40 मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं….

सहारनपुर…..
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है, हर दिन पिछले दिन से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, पिछले 4 दिनों से संख्या 40 से ऊपर जा रही है, मंगलवार को सोमवार की अपेक्षा कम पॉजिटिव मामले आये.

जहां सोमवार को 43 मामले सामने आए थे वही मंगलवार को 41 कोरोना के नए संक्रमित केस सामने आए हैं, देवबंद के एक व्यक्ति के शुभारती मेडिकल कॉलेज में मौत की भी सूचना है,

जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों को संख्या बढ़कर 10 हो गयी है, शनिवार, रविवार, सोमवार में लगातार पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को भी कोरोना का ग्राफ़ ऊपर ही रहा, मंगलवार को कोरोना के 41 मामले दर्ज किए गए, कोरोना की बढ़ती रफ्तार से प्रशासन हैरान है, इतना ही नही जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 81 हो गयी है, आज कुल 1119 सेंपल नेगेटिव आये।

Share
Now