कोरोना: दिल्ली में आज लॉन्‍च होगी स्‍वदेशी जांच किट, महज इतने मिनट में देगी टेस्ट रिपोर्ट..

देश के कई हिस्‍सों में कोरोना वायरस संक्रमण फिर पैर पसार रहा है. दिल्‍ली इसका बड़ा उदाहरण है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के केस में इजाफा हो रहा है. लोगों की बड़ी संख्‍या में कोरोना जांच कराने की भी योजना बन गई है. इस बीच अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्‍स के साथ मिलकर टाटा ग्रुप स्‍वदेशी कोरोना टेस्‍ट किट ‘फेलूदा’ को दिल्‍ली में लॉन्‍च करने जा रहा है. इससे महज 40 मिनट में ही टेस्‍ट के नतीजे सामने आ जाएंगे.

फेलूदा टेस्‍ट किट की तकनीक जीन एडिटिंग तकनीक सीआरआईएसपीआर पर आधारित है. इस महीने की शुरुआत में टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (TataMD) ने घोषणा की थी कि इस पेपर-स्ट्रिप जांच किट की मार्केटिंग ‘TataMD’s CHECK’ के रूप में की जाएगी.

फेलूदा जांच मौजूदा समय में हो रही आरटी-पीसीआर जांच से सस्‍ती है. जबकि इसमें भी नतीजे एकदम सही आते हैं. संभावना जताई गई है कि फेलूदा के जरिये दिल्‍ली या देश में लोगों की कोरोना जांच की संख्‍या बढ़ाने में मदद मिलेगी. क्‍योंकि इस जांच में इस्‍तेमाल होने वाली थर्मोसाइकलर मशीन बेहद सस्‍ती है. साथ ही यह हर बड़ी लैब में इसकी उपलब्‍ध होती है.

Share
Now