देश में कोविड के डेली केस में फिर बड़ा उछाल दर्ज हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि 60,405 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना का संक्रमण दर 11.05 फीसदी है. आपको बता दें कि कल कोरोना के 1,68,063 नए केस आए थे. यानी 26 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े हैं. दिल्ली में 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. यहां एक दिन में 23 लोगों की मौत हुई है. नोएडा में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं, 1 दिन में 2000 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. मुंबई से राहत की खबर है, यहां पिछले 4-5 दिनों से यहां कोरोना मामले घटे हैं.
Corona: देश में कोविड के मामलों में भारी उछाल, एक दिन में 1 लाख 94 हजार से ज्यादा संक्रमित…
