Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में आये इतने केस मचा हड़कंप….

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस,  31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला.  1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी यानी आज की रिपोर्ट में 3194 केस आ गए हैं.

Corona Cases in Delhi: नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई है. राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 4.59% पर पहुंच गई है. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 तक पहुंच चुकी है. 

दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस,  31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला.  1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी यानी आज की रिपोर्ट में 3194 केस आ गए हैं. यानी साल के आखिरी दिन जो केस दो हजार से भी नीचे थे, उनकी संख्या अब तीन हजार से ऊपर पहुंच गई है.

Share
Now