महाराष्ट्र में लापरवाही का नतीजा- फूटा कोरोना बम-आए इतने हजार कैस….

 महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति फिर बिगड़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 80007 नए केस सामने आए हैं जबकि 80 लोगों की मौत हुई है। 2772 मरीज ठीक हजार भी हुए हैं। 129 दिन बाद यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र में एक दिन में 8000 से अधिक केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है।

हाल ही में उद्धव ठाकरे सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें और नहीं करेंगे तो एक बार फिर लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा।

एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 फरवरी सुबह तक 2,54,356 सत्र में 1,21,65,598 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 64,98,300 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 13,98,400 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और अग्रिम मोर्चे के 42,68,898 कर्मी (पहली खुराक) शामिल हैं। टीके की पहली खुराक के 28 दिन होने पर दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण 13 फरवरी को शुरू हुआ। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ

Share
Now