कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का दीक्षांत समारोह

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता
बखरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का दीक्षांत समारोह सह कार्यक्रम का उद्घाटन सम्मिलित बखरी एसडीएम सत्री कुमार सौरभ, विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बखरी एसडीएम ने कहा कि बच्चों को हर क्षण अपने पढ़ाई के प्रति समर्पित भाव से उपयोग करना चाहिए।समय का सदुपयोग ही जीवन की सफलता है। वही इं. प्रधानाध्यापक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं।आप निरंतर अध्ययन सील बने रहें तो निश्चित रूप से आईएएस आईपीएस और डॉक्टर इंजीनियर बन सकते हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही अभिभावक को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान ने कहा कि आप और हमारे शिक्षक मिल जुल के इस बच्चे का निर्माण करते हैं।आप बच्चों को देखें।बच्चों का प्रोग्रेस क्या है और क्या समस्या है हमें बताएं। निश्चित रूप से समस्या का हल करते हुए बच्चे का भविष्य निर्माण करेंगे।वही बच्चों को कहा सच्चा इंसान बनो। एक सच्चा इंसान ही एक सच्चा राष्ट्र का, एक अच्छे गांव का एवं एक अच्छे परिवार का निर्माण कर सकता है। इसलिए हमारे बच्चे हर हमेशा अपना चरित्र निर्माण पर ध्यान दिया करें, निश्चित रूप से हर क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात् छात्र छात्राओं को बखरी एसडीएम सत्री कुमार सौरभ ने मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया मौके पर गायत्री परिवार के संयोजक सुशील सिंघानिया ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार महतो सचिव ललिता देवी, विद्यालय के शिक्षक गण आदि उपस्थित थे

Share
Now