सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर घमासान: ओवैसी ने निशिकांत दुबे को कहा ‘ट्यूबलाइट’…..

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा, ‘आप लोग ट्यूबलाइट हैं, इस तरह से अदालत को धमकी दे रहे हैं।’

बीजेपी पर आरोप

ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी धोखाधड़ी कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है। आप लोग सत्ता में हैं और इतने कट्टरपंथी हो गए कि अदालत को धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं।’

देश के भविष्य की चेतावनी

ओवैसी ने आगे कहा, ‘मोदी जी, अगर आप इन लोगों को नहीं रोकेंगे तो देश कमजोर हो जाएगा। देश आपको माफ नहीं करेगा और कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे।’

दुबे के बयान पर विवाद

बता दें कि शनिवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर देश में धार्मिक युद्ध भड़काने का आरोप लगाया था। दुबे ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से परे जा रहा है। अगर हर चीज के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है, तो संसद और राज्य विधानसभा को बंद कर देना चाहिए।’

बीजेपी ने किनारा किया

बीजेपी ने दुबे की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘न्यायपालिका और मुख्य न्यायाधीश पर सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणियों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। ये उनकी निजी टिप्पणियां हैं और बीजेपी इन्हें पूरी तरह से खारिज करती है।’

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now