संभल जाने से रोके जाने पर विवाद सपा डेलिगेशन के अध्यक्ष माता प्रसाद बोले मुझे पुलिस ने घेर कर …..

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने से पहले प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। नेताओं के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस लगा दी है। और साथ ही विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के डालीबाग स्थित आवास के बाहर भी पुलिस तैनात है।  दरअसल संभल में हुई हिंसा के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है । इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव शामिल होंगे । यह प्रतिनिधिमंडल संभल में हुई हिंसा की जानकारी जाएगा और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करेगा।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेताओं के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो ।

आपकों बता दें कि डीएम ने एक लेटर जारी किया था जिसमें बताया गया था कि 30 नवंबर तक बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन, या फिर जनप्रतिनिधि का जिले की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 

Share
Now