बदायूं की जामा मस्जिद पर विवाद: असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर बोला हमला….

आपको बता दे की उत्त प्रदेश के संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद का मामला भी चर्चा में आ रहा है ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बदायूं की मस्जिद को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आने वाली नस्लों को एआई की पढ़ाई के बजाय एएसआई की खोदाई में व्यस्त कर दिया जा रहा है शनिवार को इस मामले में सुनवाई हुई थी। इसमें इंतजामिया कमेटी के पक्ष की तरफ से शनिवार से बहस शुरू की गई है।

साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि बदायूं की जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव का मंदिर बताकर कोर्ट में वाद दायर किया गया था। हाल ही में संभल की जामा मस्जिद पर सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद बदायूं कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई हुई थी। ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बदायूं की मस्जिद को लेकर सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now