विवादित लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में जानलेवा हमला! सुरक्षाबलों ने बड़ी मुश्किल से …..

Author Salman Rushdie attacked: भारत में जन्में अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ। शुक्रवार को वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में लेक्चर देने ही वाले थे ही उन पर किसी व्यक्ति ने पीछे से आकर हमला कर दिया। न्‍यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की ओर से कहा गया है कि उसके रिपोर्टर ने चौटाक्‍वा इंस्‍टीट्यूशन (Chautauqua Institution) में शख्‍स को तेजी से मंच पर आते हुए देखा। जब लेखक का परिचय दिया जा रहा था तो इस शख्‍स ने रुश्‍दी को घूंसा या चाकू मारा। रुश्दी की हालत के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है।

रिपोर्टर ने कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि हमलावर ने उन पर मुक्के या चाकू से हमला किया। हमला इतनी तेज था कि वे फर्श पर गिर पड़े। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लेखक को किसी तरह बचाया और उन्हें चौथी मंजिल पर लेकर गए। बाद में इस शख्‍स को पकड़ लिया गया।

भारत में पैदा हुए सलमान रुश्दी दुनियाभर में अपने लेखन के लिए फेमस हैं। उनके लेखन के लिए 1980 के दशक में उन्हें ईरान से जान से मारने की धमकी मिली थी। रुश्दी की किताब “द सैटेनिक वर्सेज” को ईरान में 1988 से बैन कर दिया गया है। कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं। एक साल बाद, ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा जारी किया था, जिसमें रुश्दी को जान से मारने को कहा गया था।

Share
Now