तेल के दामों में लगातार इजाफा- पेट्रोल-डीजल आज फिर महंगा- जानें नए रेट….

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल रोजना नए शिखर को छू रहा है. तेल की कीमतों पर महंगाई सातवें आसमान पर है. ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 17 अक्टूबर को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं.सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में वहीं, पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है.

लगातार महंगा होने के साथ पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है. तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है.

आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…

शहर का नाम पेट्रोल डीजल दिल्ली 105.84 94.57 मुंबई 111.77 102.52 कोलकाता 106.43 97.68 चेन्नई 103.01 98.92

अक्टूबर में अब तक कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

अक्टूबर महीने में तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इस महीने में अब तक 14 बार ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के साथ पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल 4.70 रुपये तक बढ़ गया है. कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल में इजाफा होना तय है.

Share
Now