कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक 24 अगस्त को- पार्टी अध्यक्ष को लेकर होगा बड़ा फैसला-कई राज्यों के बदले जा सकते है प्रदेश प्रभारी….

 नई-दिल्लीपार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व मे बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसमें सचिन पायलट, जीतिन प्रसाद, मानिक टैगोर , सुष्मिता देव , पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत का नाम सामने आ रही है. वही कई राज्यों के प्रभारी भी बदले जा सकते है. जिसमे आरपीएन सिंह, राजीव सातव, पीएल पुनिया, शक्ति सिंह गोहिल, आशा कुमारी और ग़ुलाम नबी आज़ाद का नाम शामिल है. खबर ये भी आ रही है कि सोमवार 24 अगस्त को 11 बजे कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक होगी।

प्रियंका को अध्यक्ष बनाने की मांग तेज़:
दरअसल राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक और राहुल गांधी इस बात पर अड़े हुए हैं कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनेगा, जबकि उनकी बहन प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसी जद्दोजहद के बीच कांग्रेस नेतृत्वविहीन बनी हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने प्रियंका का समर्थन किया है.

बैठक के कई दौर, लेकिन नहीं बनी सहमति:
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था. उनके समर्थन में बहुत सारे नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था. नए अध्यक्ष को चुनने के लिए बैठक के कई दौर हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. 

Share
Now