पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 278 सीटों पर की जीत हासिल,जाने बीजेपी का क्या रहा हाल…

दरअसल राजस्थान के चार जिलों में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस दौरान पंचायत समिति के इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को 278 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 165 सीटें मिली हैं। आपको बता दें कि राज्य के चार जिलों में बरन, कोटा, गंगानगर और करौली में 568 सदस्यों के लिए 30 समितियों में चुनाव हुए थे। दरअसल राज्य चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए। और आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में 14 सीटें बसपा को, और 13 सीपीआई(एम) को और 97 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को भी मिली हैं।

बता दें कि इस दौरान जिला परिषद के 106 सदस्यों के लिए भी मतदान हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी को 57 सीटों पर जीत मिली तो वहीं बीजेपी को 35 सीटें मिलीं है। और यह भी ज्ञात हो कि इन चुनावों में भी बसपा को एक सीट, सीपीआई(एम) को दो सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों को 5 सीटें मिलीं। और राज्य के इन 4 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव हुए थे।

आपको ज्ञात हो कि इन चुनावों में कुल 2252 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। दरअसल जिसमें 1946 पंचायत समिति और 305 जिला परिषद के उम्मीदवार थे। इन चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि जनता ने राज्य सरकार और कांग्रेस संगठन की ओर से किये गये सेवा कार्यों पर अपना समर्थन दिया है। जबकि 4 जिला परिषदों के 106 वार्डों में से 62 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं। और 30 पंचायत समितियों के 568 वार्डों में से 277 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीती है।

रिर्पोट, बाशु कुमार

Share
Now