विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी जारी हो गई है। 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट में 11 सीटों पर नामों पर मुहर लगी है। पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट के खिलाफ होगा। रामनगर सीट से सबसे बड़े दावेदार रणजीत सिंह रावत को सल्ट सीट पर शिफ्ट होने के लिए मनाया जा रहा है। सल्ट समेत छह सीटों को फिलहाल होल्ड रखा गया है।
भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस से जुड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं पर कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए उन्हें लैंसडाउन विधानसभा सीट का टिकट दिया है। देहरादून की कैंट सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से सूर्यकांत धस्माना पर विश्वास जताया है, जबकि उनके खिलाप दिवंगत भाजपा नेता की धर्मपत्नी सविता कपूर चुनाव लड़ रही हैं। सोमवार देर शाम सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की।
सीट उम्मीदवार
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – डा.अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ. महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
